ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सहायता राशि प्रदान करने की अपील

0
43

गरियाबंद। – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों , कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सक्षम वर्ग के प्रबुद्धजनों और आमजन से सहयोग की अपील करते हुए इस संकट की घड़ी में कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में यथाशक्ति सहयोग राशि प्रदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट हम सबको अपने उत्तरदायित्वों और मानवीय संवेदनाओं को प्रकट करने का अवसर है।सरकार की सहयोग के अलावा जनसहयोग से भी हम कोरोना प्रभावितों की मदद कर सकते हैं और इसी तारतम्य में यह एक छोटा सा अभिनव पहल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से भी की गई है। इसके साथ ही मैं समाज के सभी वर्गों से सहयोग की आशा करता हूँ।