उम्मीद बसंत मिश्रा जाने क्या

0
39

गरियाबंद – बस 1 सप्ताह और कोरोना से लड़ाई का यह अंतिम स्टेज भी पार हो जाएगा!
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कुछ तो राहत मिल जाएगा!
भले ही ना चले हवाई जहाज, ट्रेनें या बस कोई गम नहीं!
जिले स्तर पर छोटी-छोटी गाड़ियां तो चलने लग जाएगा!
गरियाबंद के संग पूरा छत्तीसगढ़ कोरोना से यह जंग जीत जाएगा!

इस जीत के लिए प्रदेश के मुखिया संग डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मियों को सबसे पहले बधाई दिया जाएगा!
छत्तीसगढ़ में कोई जनहानि नहीं हुई इसका जश्न भी मनाया जाएगा!
मीडिया वालों साथ मिलकर फोटो भी खिंचवा या जाएगा!
उन्हें भी उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा!
उम्मीद है इस सप्ताह के बाद गरियाबंद को कुछ तो राहत मिल जाएगा!
उम्मीद है इस उम्मीद का शासन प्रशासन द्वारा अवश्य ही ध्यान रखा जाएगा!
कुछ देर से ही सही पर जिंदगी वापस अपनी राह पर फिर से चलने लग जाएगा! बसंत मिश्रा