महिला जन-धन खातो में राशि कल से जमा होगी राशि कभी भी निकाल सकते हैं जिला पंचायत सीइओ ने दिए निर्देश

0
1288

उल्लेखनीय है कि, खातो से राशि ग्राहक सेवा केंद्र (बी सी ) अथवा ए टी एम से, रुपे कार्ड द्वारा भी निकाली जा सकती है| उल्लेखनीय है की, बी सी केंद्र प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे एवं बैक की शाखाऐ अपने नियमित समय पर कार्यरत रहेंगी | यह राशि निर्धारित तारीख के बाद कभी भी निकाली जा सकती है| अन्य समस्त योजनाओं के लाभार्थी 09 अप्रेल के बाद कभी भी बैंक / एटीम / बी सी के माध्यम से राशि निकाल सकते है|

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय लंगेह ने सभी प्रबन्धको, बिहान के सदयो और मैदानी अमलो को निर्देशित किया है कि पैसा आहरण के दौरान महिलाओं का सहयोग करे। उन्होंने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विशेष परिस्थितियों का ध्यान में रखते हुए लाभार्थियो से यह अनुरोध किया है कि, आहरण हेतु, ज्यादा से ज्यादा ए टी एम् मशीन पर रुपे कार्ड द्वारा ही आहरण करे| ए टी एम् , बैंक शाखा अथवा बी सी केन्द्रों पर भीड़ करने से बचना चाहिए एवं समस्त लोगो को कम से कम एक मीटर की दूरी पर सोशल डिस्टेन्स बना कर खडा होना चाहिए |

dharoharsandesh.com