गरियाबंद- नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने आज गरियाबंद के पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गरियाबंद जिला में प्रमुख रुप से नक्सल एवं कानून व्यवस्था की स्थितियों पर वे विशेष ध्यान रखेंगे उनका प्रयास होगा कि नक्सलियों का यहां से समूल नष्ट किया जाए साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर कड़ाई से अंकुश लगाया जा सके वहीं उन्होंने यह भी कहा पूर्व पुलिस अधीक्षक ने जो व कानून व्यवस्था के लिए स्थिति बनाई हुई थी उसका भी वे यथावत बनाये रखेंगे इस अवसर पर उन्होंने अनेक अंतरग विषयों पर चर्चा की साथ ही अपने बीते जीवन को भी लेकर पत्रकारों के साथ अपना जीवन के क्षणों को साझा किया।
नए पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल मूलतः रायगढ़ के तारापुर के रहने वाले हैं तथा वे 2005 से 2012 तक शिक्षाकर्मी वगँ 2 के रूप में कार्य किया साथ ही 2013 बैच के आईपीएस अफसर हैं जिसके बाद उन्होंने हैदराबाद में ट्रेनिंग लेकर राज्यपाल के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी के रूप में रहने के बाद पहली पदस्थापना कांकेर पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रहे और कांकेर के बाद वे गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ हुए हैं उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उनका सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ के कुंभ नगरी के पुलिस अधीक्षक के रुप मे कार्य कर रहे है और यहां के लोग साधारण व साफ दिल के है इनके बीच उन्हें काम करने का अवसर मिलेगा यह उनके लिए गौरव की बात होगी इसु इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें कानूनों के साथ रहना है लेकिन कानून को हाथ में नहीं लेना है लाकडाऊन को लेकर उन्होंने कहा कि यह करुणा वायरस से लड़ने का सर्वोत्तम उपाय है सर्वोत्तम उपाय है उससे निपटने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन जुटी हुई है पुलिस आम जनों के सहयोग के लिए है और वह सतत प्रयास कर रही है कि लोगों को तकलीफ मत हो साथ ही लोग घरों में रहे और इस बीमारी को रोकने में आप। सभी सहायक सिद्ध हो उनका प्रयास होगा समस्त कार्य समुचित ढंग से हो लोगों के बीच किसी किस्म की नाराजगी व आक्रोश ना पनपे। नक्सल समस्या पर वे कहते हैं कि नक्सल गतिविधियां कांकेर की तरह यहां नहीं है यह क्षेत्र नक्सली उड़ीसा से आने-जाने के रूप मे इस्तेमाल करते हैं उन रास्तों पर विशेष निगाह रख उन रास्तों पर नजर रखी जायेगी नक्सलियों को समूल नष्ट करने के लिए विशेष प्रयास करेंगे मुखबिर का जाल को बढ़ाएंगे और मजबूत करेंगे । इस क्षेत्र की सीमाऐ कांकेर केशकाल और उड़ीसा से लगते हैं वहां नक्शल गतिविधियां को समाप्त करने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे गरियाबंद जिले में कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व एस पी ने जो कानून व्यवस्था बनाया था उससे वह संतुष्ट हैं कोशिश करेंगे कि उसी के अनुरूप चलें किंतु साथ में यह भी ध्यान रखेंगे कि आम जनता में आक्रोश व शिकायत ना पनपे पर इस पर वे विशेष ध्यान रखेंगे गांजा वा हीरा तस्करी पर उनकी विशेष निगाह रहेगी ।वे प्राथमिकता से इस पर ध्यान देंगे उन्होंने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया है कि इस पर कड़ाई से पालन करें साथ ही जुआ और सट्टा जोकि सामाजिक बुराई के रूप में है उसे भी हर स्थिति में दूर करना है का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया है नक्सल गतिविधियों को लेकर वे कहते हैं इंटर राज्य पुलिसिंग को विशेष ध्यान देंगे राज्य की सीमा पर स्थित जिले हैं उनके एसपी से सतत संपर्क बनाए रखेंगे तथा कोशिश करेंगे कि सभी के कोआर्डिनेशन से अपराधों पर अंकुश लगे इस अवसर पर पत्रकारों की मांग पर उन्होंने कहा वे प्रयास करेंगे कि डीएसआर 12:00 और 6:00 बजे पत्रकारों को उपलब्ध हो जाए फेक न्यूज़ को लेकर उन्होंने कहा यह गंभीर स्थिति है इसे दूर करना सबसे आवश्यक है सोशल मीडिया में तरह-तरह की अफवाहें उड़ती है जिसे दूर करना आवश्यक है आज के दौर में करुणा वयरस के दौर में सबसे बड़ी दिक्कत क्या है यह पूछने पर वे कहते हैं कि वैसे तो कोई दिक्कत नहीं सारी बातें सामान्य है किंतु फोर्स उतनी ही है और उनसे काम लगातार काम लेना है यह एक बड़ी दिक्कत है किंतु हमारे जवान पूरी तरह से काम करने के लिए उत्साहित हैं और सतर्क है जवान पूरी तरह से लगे हुए हैं और उसी दृष्टिकोण से मैं और मेरे अधिकारी भी उन जवानों के परिवारों के समस्याओं की ओर ध्यान दे रहे हैं उनके परिवार में कोई समस्या ना हो इसे प्राथमिकता से हल करें विशेषकर स्वास्थ्य खान-पान रहन-सहन पर वे अधिक ध्यान दे रहे हैं उन्होंने बताया कि वे लगातार चेकप्वाइंट बनाए हुए हैं उन चेकप्वाइंट ऊपर चेकिंग की जा रही है कुछ ग्रामों में लगातार बैरिकेड लगाकर आवागमन को अवरुद्ध करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा यथासंभव जो बेस्ट होगा वह किया जाएगा अगर ग्रामीण के इस प्रयास में किसी को कोई दिक्कत या परेशानी ना हो तो कोई दिक्कत नहीं है किंतु अगर हरे पेड़ काटे जाते हैं तो यह अच्छी बात नहीं होगी अंत में उन्होंने छत्तीसगढ़ी के होने के कारण छत्तीसगढ़ी में चर्चा करते हुए पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया और पत्रकारों से कहा कि उन्हें लगातार सहयोग की जरूरत है और विभिन्न तरह के अपराध हुआ समाचारों में पुलिस विभाग के द्वारा उन्हें सहयोग मिलेगा यह उनका वादा है।
कोरोना वायरस संक्रमण जैसे संक्रमण से बचे के लिए डिस्टेंस में रहने का भी सुझाव दिया
धरोहर सन्देश गरियाबंद
दीपिका बारई प्रधान संपादक