मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंगल सोरी निवासी सुरंगपानी का शादी ग्राम भौदी निवासी खिरमति के साथ हुई थी जिनकी बच्चा नही होने पर से परिवारिक विवाद था मृतक मंगल सोरी घर जमाई के रूप में ग्राम भौदी में अक्सर रहा करता था विवाद ज्यादा होने से मृतक मंगल सोरी अपने गांव सुरंगपानी आ गया था परिवार एवं समाज के लोग सुलह कराने के उद्देश्य से दिनांक 14.02.2020 को ग्राम भौदी में सामाजिक बैठक आयोजित किये थे बैठक में मृतक की पत्नि खिरमति अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दी जिससे दोनो अपने अपने गांव घर चले गए।
दिनांक 18 फरवरी 2020 को ग्राम भौदी में ठाकुर राम के घर शादी समारोह में रात 09.00 बजे के करीब मंगल सोरी भी पहुचा था जिसे देख कर आरोपी गंभीर नागेश जो मंगल सोरी का बडे साला लगता है को नागवार गुजरा मंगल सोरी को गंभीर नागेश के गुस्से का आभास होने पर मंगल सोरी वहां से निकल गया जिसे गंभीर नागेश ने पीछा कर देख चुका था फिर गंभीर नागेश ने अन्य आरोपियान विष्णु, गोपाल, नलसिंह, गणेश, विधवा के साथ मिलकर बाला कि लारी मे पहुच गये और उक्त आरोपियान लाठी डंडा हाथ मुक्का लात से मंगल सोरी को मार पीट कर चोट पहुचाये जिससे वहां मौजुद गिरधर और तरूण छुडाये मंगल सोरी के बेहोश हो जाने पर ही ये लोग छोडे उसके बाद बेहोशी के हालात में गांव भौदी के ही घोटिया नाला के पास महुआ पेड के नीचे छोड कर चले गये दूसरे दिन मर्ग सूचना पर मर्ग क्रमांक 03/2020 कायम कर जांच कि गई जांच के दौरान गवाहो के कथन के आधार पर थाना पीपरछेडी मे अपराध क्रमांक 06/2020 धारा147,148,149,302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया गवाहो के कथन घटना स्थल के निरीक्षण, शव पंचनामा ,पोस्ट मार्टम रिपोर्ट, आरोपियो के मेमोरण्डम, के आधार पर आरोपियों से लाठी डंडा जप्ती किया गया । उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा सदर 147,148,149,302 भादवि का साक्ष्य पाए जाने से दिनांक 14.03.2020 के 18.00 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया ।