सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिंसा में पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

0
173

नई दिल्‍ली:  दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज हिंसा में पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। राहत राशि का ऐलान करते हुए दिल्‍ली सरकार के मुखिया केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10 -10 लाख रुपया मुआवजा देने की बात कही है। इसके अलावा उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली सरकार के फरिश्ते स्कीम के तहत सभी घायलों को मुफ्त चिकित्‍सा सुविधा दी जाएगी। इससे कई घायलों को राहत मिलने की उम्‍मीद है जिन्‍होंने पिछले दिनों हुई हिंसा में अपना सबकुछ गंवा दिया है।

सीएम केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये दिल्‍ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा। बता दें कि दिल्‍ली में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान उत्‍तर पूर्वी इलाके में कई लोगों ने अपना घर-दुकान सब खो दिया है। हिंसक भीड़ ने कई गैराज, दुकान, घर और दजर्नों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद से इस इलाके में बाहर से आए लोग खासकर बिहार-यूपी के लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं। केजरीवाल के मुआवजे के ऐलान से इन लोगों को कुछ राहत मिलेगी।