धमतरी में भी सट्टे के धंधे में लगे कई एजेंट

0
61

धमतरी। शहर और जिले भर में  बीते करीब एक माह में सट्टा कारोबार तेजी से बढ़ा है। पुराने खाईवाल और उनके एजेंट फिर से सक्रिय हो गए हैं। लगभग हर मोहल्ले में कई-कई एजेंट सट्टा लिख रहे है। नतीजा रोजाना लाखो रुपए सट्टे के धंधे में लग रहे है। वैसे तो सट्टा के कारोबार पर तमाम कोशिशो के बावजूद इसे कभी जड़ से खत्म नहीं किया जा सका। क्योंकि इससे जुड़ा कानून बेहद लचर है। इसकी सजा बेहद कम है और इसमें कार्रवाई हो तो भी आसानी से जमानत मिल जाती है। लेकिन एक हकीकत ये भी है कि पुलिस की सख्तीयो से सट्टा पर कई बार असरदार ढंग से नियंत्रण भी पाया गया है। इसका उदाहरण धमतरी के बीते तीन साल के अपराध के सरकारी आंकड़े ही है, जिसमें सार्वजनिक जुआ सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। सन 2017 में कुल 94 मामले दर्ज हुए 2018 में कुल 75 मामले दर्ज हुए और 2019 में कुल 89 माले जिले भर में दर्ज हुए जिन पर पुलिस ने कार्रवाई की। साफ है सारा मामला पुलिस की कार्रवाई पर निर्भर है।