बिलासपुर: कंचनडीह में अवैध तरीके से मवेशियों को रखने की सूचना गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को मुखबिर से बीती रात मिली हुई थी। इसके बाद उनके निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाकर कार्यवाही की। इसमें गौरेला थाना प्रभारी अमित पाटिले और पेंड्रा थाना प्रभारी आई तिर्की और पुलिस स्टाफ़ की टीम ने कंचनडीह पहुंचकर दबिश दी। जहाँ मुखबिर के बताए पते पर 11 मवेशी बंधे हुए मिले।
आरोपी को वैध काग़ज़ात दिखाने का नोटिस देने पर उसके पास कोई पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के बाद पुलिस ने आरोपी दौलत राम राठौर पास से 11 नग मवेशी जिनकी कीमत अनुमानित 1 लाख 54 हजार बतलाई जा रही है को जब्त कर आरोपी को जाफ़्ता फौजदारी की धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष में पेश किया गया। जहां न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।