रायपुर:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक 29 फरवरी को कोरबा जिले के सतरेंगा में होगी। यह बैठक दोपहर एक बजे से शुरू होगी। वैसे तो कैबिनेट की बैठक महत्वपूर्ण मानी जाती ही है, सभी को बैठक में लिए निर्णयों का इंतजार रहता है, लेकिन इस बार की बैठक का इंतजार कुछ अलग तरह से हो रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पानी के बीच में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। बता दें कि पहले यह बैठक 23 फरवरी यानी आज के दिन ही होने वाली थी, परंतु इस बैठक के लिए अब 29 फरवरी का दिन तय कर लिया गया है। गत 9 फरवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरबा जिले के सतरेंगा में बैठक के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति मिल गई थी। देश के चुनिंदा टूरिस्ट सेंटर के रूप में सतरेंगा के बांगो डैम को विकसित किया जा रहा है,लिहाजा बैठक के साथ ही मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्रियों को यहां भ्रमण भी कराया जाएगा।