मार्च तक बंद रहेंगे ये 47 ट्रेनें, बिहार और बंगाल समेत तमाम राज्यों से दिल्ली आवागमन करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा

0
62

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और भीषण ठंड का प्रकोप तो लगभग समाप्त हो गया है, लेकिन लाखों रेल यात्रियों की परेशानी अभी दूर नहीं हुई है। यह समस्या आगामी 31 मार्च तक भी जारी रहेगी। जाहिर इसके चलते यूपी-बिहार और बंगाल समेत तमाम राज्यों से दिल्ली आवागमन करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे से जुड़े अधिकारी भी अंदर खाने मानकर चल रहे हैं कि इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद रहने से होली त्योहार के दौरान ट्रेन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि होली त्योहार के दौरान उत्तर भारत के राज्यों बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वालों की संख्या ज्यादा होती है। होली  हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है, ऐसे में लोगों को असुविधा होगी।

घने कोहरे के चलते बढ़ाई तारीख 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार (Deepak Kumar, Chief Public Relations Officer, Northern Railway) का कहना है कि हरियाणा, पंजाब के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्से में अब भी देर रात व सुबह घना कोहरा पड़ रहा है। इस वजह से ट्रेन परिचालन में परेशानी हो रही है।

निरस्त की गईं प्रमुख ट्रेनें

अमृतसर गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रोहतक एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस।

सप्ताह में एक दिन निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेन

भागलपुर गरीब रथ, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर जनसाधारण एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस व नई दिल्ली-नई जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस।