कवर्धा: कबीरधाम जिले में उत्पादिक आर्गेनिग कोदो उच्चगुणवत्ता की प्रोसेंसिंग के साथ भोरमदेव कोदो ब्रांड के नाम के साथ मार्केंट में लॉच किया गया है। यह भोरमदेव कोदो आम लोगों से लेकर खास व्यक्तियों की पहुंच में रहे,इसलिए महानगरों की तुलना में बहुत सस्ते दर पर बिक्री के लिए प्रतिकिलो मात्र 80 रूपए निर्धारित की गई है। जबकि महानगरों में प्रतिकिलो 150 से लेकर दो सौ रूपए तक की बिक्री होती है।
भोरमदेव कोदो को जिला कार्यालय में आयोजित समय सीमा की बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने हाथो-हाथ उठा लिया है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने भोरमदेव कोदों की आकर्षक पैकेंजिंग के लिए बधाई भी दी। भोरमदेव कोदो नाम की यह आर्गेंनिग चावल जल्द ही जिले अथवा जिले से बाहर प्रदेश के प्रमुख महानगर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर,राजनांदगांव सहित अन्य जिलों में संचालित बिग बाजार और अन्य मार्केंट में उपलब्ध होगा। वर्तमान में भोरमदेव कोदो जिला पंचायत के समीप संचालित समूह की दुकान में सस्ते दर पर उपलब्ध है। अब हर घर महकेगी ऑर्गेनिग भोरमदेव कोदों की महक के साथ मार्केटिंग की बेहतर प्लान तैयार की गई है।