यात्री का पर्स पार करने वाले युवक को शनिवार को रेलवे पुलिस ने पकड़ा

0
74

रायपुर। ट्रेन में सवार होते समय यात्री का पर्स पार करने वाले युवक को शनिवार को रेलवे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। यात्री प्रेम लाल वर्मा ( 33) केवतरा, बजरंग चौक रायपुर निवासी 14 फरवरी को अमरकंटक एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में चढ़ रहा था, इस दौरान आरोपी ने पर्स पर किया था। यात्री ने मामले की शिकायत शासकीय रेलवे पुलिस थाना में की। इस पर मंडल टास्क टीम रायपुर ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा। आरोपी दुर्गेश गुप्ता (20 ) कैलाशपुरी ,पुजारी वाटिका के पास रायपुर का रहने वाला है। आरोपी को चोरी हुए पर्स के साथ पकड़ा गया। पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की ओरिजिनल कॉपी नगदी -2900 रुपए थे। मंडल टास्क टीम ने आरोपी को शासकीय पुलिस थाना रायपुर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंपा। आरोपी के विरुद्ध धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी को पकड़ने में मंडल टास्क टीम रायपुर के प्रभारी सनातन थानापति, प्रधान आरक्षक पीके मेश्राम, प्रधान आरक्षक एचएस सोलंकी, आरक्षक व्हीसी बंजारे, आरक्षक पीके सोनी और आरक्षक देवेश सिंह की भूमिका रही।