दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने पर बोले प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, कहा- बीजेपी चुनाव के हारने की करेगी समीक्षा

0
76

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा को मिली करारी हार की समीक्षा का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की। करीब दो घंटे चली बैठक में चुनाव परिणामों पर चर्चा हुई। मनोज तिवारी अब शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में दिल्ली के नेताओं संग बैठक कर प्रत्येक सीट की समीक्षा करेंगे। समीक्षा रपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी। पार्टी का मानना है कि दिल्ली में अब कांग्रेस का जनाधार लगभग समाप्त हो गया है और AAP के साथ उसका सीधा मुकाबला है। इसे ध्यान में रखकर 51 फीसद मत हासिल करने की रणनीति तैयार की जाएगी। शुक्रवार को होने वाली बैठक में विस चुनाव के सभी प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, मंडलों-जिलों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल होंगे। नेताओं व कार्यकर्ताओं से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि चुनाव प्रचार के दौरान उठाए गए मुद्दों को लेकर आम जनता की क्या प्रतिक्रिया थी, स्थानीय स्तर पर क्या समीकरण थे, प्रचार में क्या कमी थी और किन कारणों से मतदाता पार्टी से दूर हुए।