रायपुर। देवेन्द्र नगर ऑफिसर्स कॉलोनी परिसर की वर्षों पुरानी पानी टंकी को रायपुर नगर निगम के अमले ने गुरुवार को तोड़ दिया। जर्जर टंकी को जोन क्रमांक 2 के अमले की ओर से तोड़ा गया। अब यहां अमृत मिशन के तहत 35 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली टंकी का निर्माण किया जाएगा। इस टंकी के बनने से 4 वार्डों की जनता को राहत मिलेगी। रायपुर नगर निगम की यह कार्रवाई कमिश्नर सौरभ कुमार के निर्देश पर की गई है। कार्रवाई के दौरान जोन 2 कमिश्नर विनोद देवांगन और जोन जल विभाग प्रभारी अभियंता आईके चन्द्राकर भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस टंकी को तोड़े जाने से जल आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं नई टंकी बनने से नगर निगम के चार वार्डों हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड, मौदहापारा क्षेत्र सहित शहीद हेमूकालाणी, पंडित रविशंकर शुक्ल और रमण मंदिर वार्ड क्षेत्र में जल आपूर्ति होगी।