खरसिया में लगाई गई पुलिस की चौपाल,पुलिसअधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने की समीक्षा

0
80

रायगढ़,खरसिया:-खरसिया में लगाई गई पुलिस की चौपाल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने की समीक्षा बैठक, खरसिया अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले थानों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।बैठक के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस चौकी खरसिया पहुंचे।सुबह पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को थाना प्रभारी खरसिया द्वारा 1-4 गार्ड के साथ सलामी दी गई, पश्चात क्राइम मीटिंग प्रारंभ किया गया । क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खरसिया, भूपदेवपुर, छाल, चौकी खरसिया, चौकी जोबी के प्रभारियों से माह में कार्यों की प्रगति, शिकायत, अपराध के निकाल की जानकारी लेकर लंबित अपराध एवं शिकायतों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देशित किए।
तीनों थाना खरसिया, छाल भूपदेवपुर अंतर्गत निवासरत गुंडा, निगरानी बदमाशों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष हाजिर कराया गया,जिनके पूर्व अपराधिक इतिहास की समीक्षा कर एक एक कर सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त हिदायत दी गई, कि शिकायत मिलने पर बख्शे नहीं जाएंगे।
बैठक में इन थानों में दर्ज हुये गुम इंसान प्रकरणों के परिजनों को मिलने पुलिस अधीक्षक द्वारा बुलाया गया था जिनसे मुलाकात कर उन्हें गुम बालक बालिकाओं के संबंध में पुलिस के जांच में सहयोग करने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा गया। चौपाल पुलिस चौकी खरसिया के पीछे खुले मैदान में लगाई गई जिसमें पुलिस अधीक्षक संतोष कुमारसिंह एवं एडिशनल एसपी वर्मा द्वारा उपस्थित लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों एवं घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किए।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक खरसिया शहर के सम्मानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं पत्रकार बंधुओं से रूबरू हुए। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया पिताम्बर पटेल, थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहु, थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहु, थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक अनिल अग्रवाल एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं थानों के विवेचकगण उपस्थित थे।