कोरोना वायरस से चीन में चौपट कारोबार

0
83

चीन: कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन में खुदरा महंगाई आठ वर्ष के शीर्ष पर पहुंच गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने चीन में खुदरा महंगाई दर 5.4 परसेंट रही। एक महीने पहले यानी दिसंबर, 2019 में यह 4.5 परसेंट रही थी। वायरस के चलते महंगाई उम्मीद से कहीं ऊपर चली गई है। चीन के लिए चिंता की बात यह है कि कोरोना वायरस सामने आने से पहले ही वह इकोनॉमिक सुस्ती का सामना कर रहा था। अब कोरोना उसके लिए नई चुनौती बनकर खड़ा हो गया है।