विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान फंसे 815 यात्री, टीटीई द्वारा वसूला गया 3,78,080 रुपए जुर्माना

0
67

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल की ओर से विशेष टिकट चेकिंग अभियान 9 फरवरी को चलाया गया। इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 339 यात्रियों से 2,47,585 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया। अनियमित टिकट के 232 मामलों से 1,05,545 रुपए और अन बुकड लगेज के 244 मामलों से 24,950 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इस तरह कुल 815 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने 3,78,080 रुपए का राजस्व प्राप्त किया। इस टिकट चेकिंग अभियान में 31 टीटीई,1 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक,2 रेलवे सुरक्षा बल ने 8 लोकल और लगभग 26 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की।