पहली बार छोटे पशुओं के हृदय की पेसमेकर प्रत्यारोपण सर्जरी हुई सफल

0
79

नई दिल्ली। देश में पशुओं की चिकित्सा के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाया गया है। पहली बार छोटे पशुओं के हृदय की पेसमेकर प्रत्यारोपण सर्जरी हुई है। ग्रेटर कैलाश स्थित मैक्स वेट्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में यह सर्जरी हुई है। बता दें कि साढ़े सात साल की ख़ुशी (फीमेल डॉग) के कॉकर स्पैनियल की सफल पेसमेकर सर्जरी की गई। पिछले महीने खुशी (फीमेल डॉग) की तबियत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान पता चला कि उसके हृदय 20 बीट्स प्रति सेकेंड की दर से धड़क रहा है, जबकि सामान्य तौर पर उसका हृदय 60-120 बीट्स प्रति सेकेंड की दर से धड़कना चाहिए था।  छोटे जानवरों के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. भानु देव शर्मा ने बताया कि खुशी पहले से ही बेहद सुस्त रहती थी। पिछले साल फरवरी में उसके एक कान का ऑपरेशन हुआ था, इस कारण वह बेहद डर गई और उसके हृदय में ब्लॉक्स उत्पन्न हो गए। उसके हृदय का रक्त प्रवाह भी प्रभावित हो गया, लेकिन इस सर्जरी से उसे पुनर्जीवन मिला है।