रायपुर. भूपेश सरकार कैबिनेट की बैठक में शनिवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए हैै, बैठक के बाद बताया गया कि प्रदेश में कुल 49 शराब दुकानें बंद की जाएगी. वहीं धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है. अब किसान 5 दिन अतिरिक्त यानि 20 फरवरी तक धान बेच सकते हैं। भूपेश कैबिनेट की बैठक करीब 3:30 बजे शुरू हुई. जो देर रात तक चली. इस बैठक में किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया।
अन्य कई जिले में भी खर्च होगा डीएमएफ मद
डीएमएफ मद का पैसा एक जिले से दूसरे जिले में भी खर्च किया जा सकता है. वहीं हाई ग्रेड लाईम स्टोन को अब बाहर भी बेचा जा सकेगा. पहले सिर्फ सीमेंट फैक्ट्रियों को बेचा जा सकता था।मुख्यमंत्री मितान योजना में 100 केंद्र बनाये जाने का लिया फैसला । करीब 70 रुपये में घर पहुंच सेवा के तहत विभिन्न प्रमाण पत्र मिलेंगे। पोर्टल के जरिए आवेदन किया जा सकेगा. यह योजना 15 अगस्त तक शुरू होगी।