रायपुर: में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। सड़कों पर कई जगह पानी भर गया। बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं, लिहाजा मौसम और बारिश की बूंदों में ठंडक महसूस हो रहा है।कल ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर धुंध की चेतावनी दी थी। वहीं मौसम विभाग ने कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले की भी चेतावनी दी थी। सरगुजा क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश हुई है। वहीं राजनांदगांव और दुर्ग के इलाके में भी बारिश ने ठंडक बढ़ाय़ी है।
मौसम विभाग ने कल से मौसम खुलने का अनुमान जताया है। हालांकि ठंडक का असर दो दिन अभी और देखने को मिलेगा। कल ही सरगुजा के लिए तीन दिनों अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। सरगुजा संभाग के अधिकांश हिस्सों में ओले के साथ बारिश होगी। यहां तापमान न्यूनतम स्तर तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सिस्टम बना हुआ हैं।