नई दिल्ली: सोने में शुक्रवार को 112 रुपये का उछाल आया है। इस उछाल से अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 41,249 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, भारतीय रुपये में एक डॉलर की तुलना में गिरावट के चलते सोने की कीमत में यह उछाल आया है। गौरतलब है कि सोना गुरुवार को 41,137 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
बाजार जानकारों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट की वजह से निवेशकों का ध्यान सोने ओर आकर्षित हुआ, जिसकी वजह से सोने की कीमत में सुधार हुआ। शुक्रवार को भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 15 पैसे कमजोर होकर ट्रेंड कर रहा था। वहीं शुक्रवार को शुरुआती कारोबार की बात करें, तो रुपया एक डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 71.27 पर ट्रेंड कर रहा था।शुक्रवार को शुरुआती कारोबार की बात करें, तो रुपया एक डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होकर 71.27 पर ट्रेंड कर रहा था।