रायपुर। शहर के मुजगहन थाना पुलिस ने जमीन दलाल के साथ झारखंड के दो बदमाशों को पिस्टल समेत, पांच कारतूस और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के मामले में तीनो जेल में बंद थे। कुछ दिनों पहले ही तीनों को जमानत पर रिहा किया गया है। बावजूद इसके दोबारा अपराध की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मुखबीर की सूचना पर मुजगहन थाना पुलिस ने ग्राम रवेली से तीनो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो आरोपी झारखंड के निगरानीशुदा बदमाश हैं, वहीं एक जमीन की दलाल है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले में आगे भी बड़े खुलासे कर सकती है।