रेल्वे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी , धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

0
37

रेलवे पुलिस फोर्स के ट्वीटर हैंडल पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आरपीएफ ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटा हुआ है। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने ट्रेन और स्टेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ कड़ाई शुरू कर दी है। आवागमन करने वाले यात्रियों का सामान चेक करके यात्रियों को सफर के लिए आगे बढ़ रहे है। धमकी के बाद आरपीएफ और पुलिस प्रशासन की नींद हराम हो गई है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को आरपीएफ पुलिस ने बेमेतरा से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि धमकी देने का कारण रेलवेकर्मियों द्वारा लगातार की जा रही दुव्र्यवहार का कारण था।