मंत्री कवासी लखमा राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे साइंस कॉलेज, मंत्री लखमा ने कहा कि इस बार का राज्योत्सव छत्तीसगढ़िया लोगों के हिसाब से होगा

0
45

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य एक नवंबर को 19 साल का हो जाएगा, युवा अवस्था में आने पर सरकार इस बार कुछ खास उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रही है। इसी बीच उद्योग मंत्री कवासी लखमा साइंस कॉलेज राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। आईजी आनंद छाबड़ा के साथ मौजूद तमाम पुलिस अधिकारियों ने मंत्री लखमा को सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा की जानकारी दी। राज्योत्सव स्थल का जायजा करने के बाद मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से मुखातिब होते कहा कि 15 साल की बीजेपी सरकार को इस 10 महीने की कांग्रेस सरकार ने पीछे छोड़ दिया है, इस बार का राज्योत्सव सबसे अच्छा राज्य उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़िया कलाकारों को बढ़ावा दिया जाएगा, सरगुजा और बस्तरिया अंदाज में राज्योत्सव मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक नवंबर से तीन नवंबर तक छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा, कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य रूप से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी मौजूद रहेंगी, इसी को लेकर आज कार्यक्रम का अंतिम जायजा लेने पहुंचे। मंत्री लखमा ने कहा कि इस बार का राज्योत्सव छत्तीसगढ़िया लोगों के हिसाब से होगा। बस्तर, सरगुजा के हिसाब से होगा, छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री है, जो छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम को बढ़ावा दे रहा है। मंत्री लखमा ने कहा कि राज्योत्सव में मुंबई से कोई बड़ा स्टार नहीं आएगा, हमारे छत्तीसगढ़ के ही बड़े स्टार हैं, किसान, मजदूर और बस्तर के कलाकार आएंगे, इनसे बड़ा स्टार और कौन हो सकता है ? जितनी भी सरकार की योजनाएं चल रही है इन सब का स्टॉल भी कार्यक्रम में लगाया जाएगा।