नक्सलियों को राशन पहुंचाने और शहरी नेटवर्क आपरेट करने वाले मददगार को पुलिस ने गिरफ्तार किया

0
110

बलरामपुर। जिले के बन्दरचुवा, बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों को राशन पहुंचाने और शहरी नेटवर्क आपरेट करने वाले मददगार को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। युवक का नाम लालजी सिंह है, जो काफी लंबे समय से माओवादियों की मदद कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार दवाइयां कैप्सूल, एवं दैनिक उपयोग की खाने-पीने की सामग्री बरामद की हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नई बाइक में सवार होकर कुसमी से बूढ़ा पहाड़ की ओर रवाना हुआ है, जिसकी सूचना पर शंका के आधार पर घेराबंदी कर की गई। पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी लालजी सिंह से पूछताछ की गई, जिसके पास प्रतिबंधित माओवादी नक्सली संगठन कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया नक्सली कमांडर अमन के दस्ता के लिए सामान ले जाना बताया गया हैं। पुलिस ने बताया कि जिले में लगातार शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातार क्षेत्र में सर्चिंग और गश्त भी की जाती हैं। इस कार्रवाई में एचडी डीएसपी रितेश चौधरी नक्सल आॅपरेशन उप निरीक्षक विनोद पासवान, प्रधान आरक्षक, दीपचंद सिंह, आरक्षक अनिल तिग्गा, गोविंद साहू , बुद्धिमान सिंह, आशीष बरगाह, बसंत लकड़ा , कुलदीप यादव, राजेंद्र कुजुर, ओमप्रकाश सिंह एवं सीआरपीएफ 62 वीं बटालियन जी कंपनी के एसी ओम सिंह एवं सीआरपीएफ कंपनी के जवान शामिल थे।