महिलाओं और बच्चों के विकास में प्रदेश को बनाएं अग्रणी राज्य

751
5644

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विकास में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में अधिकारी कार्य करें। उन्होेंने कहा कि विभागीय कामकाज में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को मैदानी स्तर तक सतत मॉनिटरिंग की जरूरत है। श्रीमती भेंड़िया मंगलवार को यहां इंद्रावती भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग में दो दिवसीय राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के समापन सत्र में अधिकारियों का संबोधित कर रहीं थी। श्रीमती भेंड़िया नेयोजनाओं की जिलेवार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को महिला स्व-सहायता समूहों को समय पर भुगतान किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और माताओं को दिए जाने वाले पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी केंन्द्रों में शौचालय और पानी व्यवस्था करने तथा अधूरे बने आंगनबाड़ी केन्द्रों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे जिलेवार दौरा कर विभागीय कामकाज का की प्रगति का निरीक्षण करेंगी। कामकाज में लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here