मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार की तबीयत बिगड़ी, बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया

0
60

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल को अचानक तबीयत खराब होने पर रायपुर के टिकरापारा स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। जानकारी के अनुसार शुगर से पीड़ित नंदकुमार की बीते दो-तीन दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। गुरुवार सुबह अचानक कमजोरी लगने के साथ उन्हें चक्कर आने लगा। तबीयत को बिगड़ते देख परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में टिकरापारा स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वे डॉक्टरों की निगरानी में है।

मुख्यमंत्री बघेल के पिता के अस्पताल में दाखिल होने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में पहुंचने लगे। खबर की पुष्टि करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम को अपने बीमार पिता का हाल-चाल जानने के लिए शाम को अस्पताल जाएंगे।