अभियान के तहत 58.54 लाख राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा

0
59

रायपुर। राशन कार्ड को लेकर आप परेशान हैं, तो खुश हो जाइए। राज्य सरकार 15 से 29 जुलाई तक नए राशन कार्ड के साथ नवीनीकरण के लिए गांव-देहात से लेकर शहर तक शिविर लगाएगी। राज्य सरकार एक तरफ नए राशन कार्ड बनाने के साथ पांच साल से ज्यादा पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करने जा रही हैं। अभियान के तहत 58.54 लाख राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा। शिविरों में आवेदन लेने के बाद एक से आठ सितंबर तक शिविर लगाकर नए राशन कार्डों का वितरण किया जाएगा। सरकार ने नए राशन कार्ड अथवा नवीनीकरण की प्रक्रिया सरल किया है, इसके लिए महज एक पन्ने के आवेदन पत्र में जानकारी देनी होगी, इसमें परिवार के मुखिया की 2 पासपोर्ट फोटो के अलावा आधार कार्ड व बैंक खाते की फोटोकापी लगाकर शिविर में देना होगा। सरकार की ओर से नया राशन कार्ड बिना किसी शुल्क के बनाया जा रहा है। नए राशन कार्ड के मिलने से पहले आपको पुराना राशन कार्ड जमा करने की जरूरत नहीं है। जब नया राशन कार्ड आपके हाथ में आए तब आप अपना पुराना राशन कार्ड जमा करें।