रेबीज से पीड़ित नारायणपुर जिले के बालक हेमंत अलामी के ईलाज का संपूर्ण खर्चा उठाएगी राज्य सरकार

0
98
रायपुर । नारायपुर जिले के ओरछा विकासखण्ड के ग्राम काकावाड़ा निवासी तथा रामकृष्ण मिशन आश्रम में 7 वीं कक्षा में अध्ययनरत बालक हेमंत अलामी के रेबीज बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लिया और बालक के तत्काल समुचित ईलाज की व्यवस्था के लिए नारायणपुर जिले के कलेक्टर और स्वास्थ्य सचिव को निर्देशित किया है। बालक को काकावाड़ा से रायपुर लाने के लिए टीम रवाना हो गई है। बालक का एम्स में समुचित इलाज कराया जाएगा और इसका संपूर्ण खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। ओरछा से ग्राम काकावाड़ा ग्राम पंचायत थूलथूली  28 से 30 किलोमीटर है।