मुख्यमंत्री ने याशी को शुभकामनाएं प्रदान की और उसे तिरंगा ध्वज प्रदान कर यूरोप के लिए रवाना किया

0
104

रायगढ़- रायगढ़ की बेटी याशी जैन ने विश्व के 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंचे पर्वतों पर चढ़ने का लक्ष्य रखा है। ऐसा करने वाली वह छत्तीसगढ़ की एकमात्र बेटी है, 1 जुलाई को वह यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने याशी को शुभकामनाएं प्रदान की और उसे तिरंगा ध्वज प्रदान कर यूरोप के लिए रवाना किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने भी याशी से अपने कार्यालय में मुलाकात की और उसे आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय हैं। इस अवसर पर याशी के माता-पिता, प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन, महामंत्री मनोज बोथरा, उपाध्यक्ष अजय जोशी, सचिव दिव्यांश तिवारी, रायपुर जिलाध्यक्ष इशांत महंत, वरिष्ठ कांग्रेसी महेंद्र कोचर उपस्थित रहे।