राजस्थान के 15 लाख से अधिक किसानों को जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने वाला है। राजस्थान सरकार ने आवेदन करने वाले राज्य के 15 लाख से अधिक किसानों के आवेदनों की जांच कर उन्हें केंद्रीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। किसानों को दो दिन में योजना की राशि मिलने की उम्मीद है। योजना के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ नीरज के. पवन ने बताया कि आवेदन करने वाले 15 लाख 20 हजार 233 किसानों के आवेदनों की जांच पूरी हो गई है और इसे केन्द्रीय पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया है। दो दिन में किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान योजना की राशि जमा हो जाएगी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों के बैंक खातों में सालाना छह हजार रुपए डालेगी। जिसमें एक किस्त 2000 रुपए की है। नोडल अधिकारी ने बताया कि एसएमएफ पोर्टल सभी पात्र किसानों के आवेदन के लिए छह जून से खोला जा चुका है और नजदीकी ई.मित्र सेंटर पर जाकर किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए अबतक 38 लाख से ज्यादा किसानों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि राज्य के जिन किसानों ने आवेदन के दौरान बैंक खाता नंबर या फिर आईएफएससी कोड की जानकारी गलत अपलोड कर दी थी। वो ई.मित्र केंद्र पर जाकर उसे ठीक करा सकते हैं।