जीटीबी से निकाले गए अस्थायी कर्मचारियों को एक बार फिर मौका देगी केजरीवाल सरकार

0
52

सोमवार को दिल्ली के श्रममंत्री गोपाल राय ने कहा कि जीटीबी अस्पताल से निकाले गए अस्थायी कर्मचारियों को सरकार एक बार फिर नौकरी का मौका देगी। वह जीटीबी अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कर्मचारियों के वेतन से लेकर ठेका कंपनी के दस्तावेज तक की जांच की। इस दौरान हाल ही में निकाले गए कई कर्मचारियों के बारे में पता चला, जिसके बाद मंत्री ने कर्मचारियों को वापस अस्पताल में काम पर बुलाने के लिए कहा है। इनमें हाउस कीपिंग, नर्सिंग अर्दली, सुरक्षा कर्मचारी और डाटा एंट्री आॅपरेटर तक शामिल हैं। मंत्री ने कर्मचारियों को न्यूनतम वेज मिलने और समय पर वेतन मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच करने के आदेश भी दिए हैं। इससे पहले गोपाल राय जीबी पंत और लोकनायक अस्पताल में भी निरीक्षण कर चुके हैं। इन अस्पतालों में भी अस्थायी कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा कर्मचारियों को परेशानी समय पर वेतन न मिलने और कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने का मुद्दा सामने आया है। मंत्री का कहना है कि इस पर जरूरी आदेश दिए जा चुके हैं। वहीं, 15 जून से सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जीटीबी अस्पताल के लोक निर्माण विभाग की शाखा में काम करने वाले कर्मचारियों को भी फिर से नौकरी पर रखने का आदेश दिया है।