नई दिल्ली। ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच चुनाव के पहले से चली आ रही तल्खी बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामले में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को खत लिखकर नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। यह बैठक इसी महीने की 15 तारीख को होने वाली थी लेकिन ममत बनर्जी इसमें शामिल नहीं होंगी। जानकारी के अनुसार ममता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि अयोग के पास कोईं वित्तिय अधिकार नहीं है और ना ही दूसरी शक्तियां हैं जिसके दम पर वो राज्यों की योजनाओं के लिए मदद कर सके इसलिए इस बैठक में होने शामिल मेरे लिए बेकार है। बता दें कि पीएम मोदी की अगुवाई में फिर से सत्ता संभालने के बाद सभी मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और अधिकारियों की पहली बैठक 15 जून को होगी वहीं मोदी की अध्यक्षता में गवर्निंग काउंसिल की यह पांचवी बैठक है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया था। इसके बाद अब ममता ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार किया है।