मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईदगाह भाटा मैदान पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को दी ईद की मुबारकबाद

0
110

रायपुर। देशभर समेत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी आज ईद-उल-फितर मनाई जा रही है। एक महीने के पवित्र रमजान के बाद रायपुर के ईदगाह भाटा में सबसे बड़ी नमाज अदा की गई। हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ नमाज पढ़ा है। इस मौके पर रोजेदारों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके अलावा बच्चों ने भी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ईदगाह भाटा मैदान पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सवेरे ईद उल फितर के मौके पर राजधानी रायपुर के ईदगाह भाठा मैदान पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां मुस्लिम समाज के लोगों से बड़ी आत्मीयता के साथ मुलाकात की, उन्हें गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा और कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के पार्षद एजाज ढेबर, रमेश वार्ल्यानी, जामा मस्जिद के इमाम अहमद कारी, मोहम्मद अहमद, रुस्तम अहमद सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। रायपुर में करीब 150 ईदगाह और मस्जिदें है जहां आज नमाज अदा कर ईद का त्योहार उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में चांद दिखा था। जिसके बाद मस्जिद में ऐलान किया गया कि 5 जून को ईद मनाई जाएगी। फिर आज ईद मनाई जा रही है।