सीएम भूपेश बघेल ने किया जिम का उद्घाटन, अत्याधुनिक मशीनों पर की कसरत

0
57

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिनों के बस्तर दौरे पर हैं। शुक्रवार को दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां लालबाग पुलिस कोर्डिनेशन सेंटर परिसर में नवनिर्मित पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर (आधुनिक जिम) का उद्घाटन किया। जिम के उद्घाटन के बाद उन्होंने भी अत्याधुनिक मशीनों पर हाथ आजमाया और कसरत की। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा निर्माण किए जा रहे शहीद स्मारक स्थल के मॉडल का भी अवलोकन किया। यह स्मारक लगभग 150 करोड़ की लागत से बनेगा। पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर लगभग 1 करोड़ की राशि से बनाया गया है। यहां व्यायाम के लिए अत्याधुनिक मशीन और उपकरण लगाए गए हैं। उद्धघाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी एक मशीन पर वर्जिश किया। वॉर सेमेट्री (शहीद स्मारक स्थल) का निर्माण जगदलपुर शहर के आमागुड़ा चौक के पास निर्माण किया जाएगा, जिसमें शहीदों के नामों का उल्लेख किया जाएगा। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, सांसद दीपक बैज, विधायक रेखचन्द जैन, मुख्य सचिव सुनील कुजूर, डीजी डीएम अवस्थी सहित कई वरिष्ठ नेता व अधिकारी मौजूद थे।