पश्चिम बंगाल में बीजेपी की धमाकेदार जीत से परेशान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में वो तृणमूल कांग्रेस की खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी। पार्टी के एक नेता ने पीटीआई को बताया, हमारी पार्टी अध्यक्ष जीतने और हारने वाले दोनों उम्मीदवारों से मिलेंगी। मीटिंग में अध्यक्ष के अलावा कई और बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। यहां हार की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि बीजेपी को इस बार 42 में से 18 सीटों पर जीत मिली। जबकि उनका वोट प्रतिशत 40.5 पर पहुंच गया। साल 2014 में बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें मिली थी। बीजेपी के वोट शेयर में भी करीब 17 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके अलावा बीजेपी ने 130 विधानसभा सीटों पर भी बढ़त बनाई।