डीकेएस अस्पताल केस आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ एक और जांच टीम गठित, भर्ती पर गड़बड़ी की हुई शिकायत

0
53

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। डीकेएस अस्पताल में फर्जीवाड़ा केस में आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ एक और जांच टीम गठित की गई है। डीकेएस अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ समेत विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती में की गड़बड़ी की हुई शिकायत पर पुलिस ने जांच के लिए एक जांच कमेटी बनाई है। छत्तीसगढ़ स्टेट हेल्थ यूनियन की शिकायत पर ये अलग जांच टीम गठित की गई है। रायपुर एएसपी आरिफ शेख ने ये जांच टीम गठित की है। जानकारी के मुताबिक जांच टीम में 3 सदस्य रखे गए हैं। आजाद चौक के सीएसपी, गोलबाजार थाना प्रभारी और मौदहापारा थाना प्रभारी तीनों जांच टीम के सदस्य बनाये गए हैं। इस संबंध में एसएसपी आरिफ शेख ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि परसो एक शिकायत गोलबाजार थाने में प्राप्त हुई है कि डीकेएस में नर्सिंग भर्ती में कुछ धोखाधड़ी हुई है उस शिकायत की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। डीएसपी आजाद चौक इस जांच समिति का नेतृत्व करेंगे। इसमे टीआई गोलबाजार और टीआई मौदहापारा शामिल है। शीघ्र ही वो जांच करके रिपोर्ट मुझे प्रस्तुत करेंगे। भर्ती के संबंध में आवेदन किया था एक 300, 350 रुपये का बैंक ड्रॉफ्ट दिया था उसके पश्चात आगे क्या हो रहा है ये सूचना ही नही मिली थी। इसके संबंध में विवेचना की जा रही है। इस मामले में जिनका जिनका भी नाम है सबसे पूछताछ होगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट हेल्थ यूनियन ने डीकेएस हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ समेत विभिन्न पदों के भर्ती पर गड़बड़ी की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर इस संबंध में विस्तृत पड़ताल के लिए नई जांच टीम गठित की गई है।