फैनी तूफान ने छत्तीसगढ़ में मचायी भारी तबाही, 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाएं

0
105

रायपुर। फैनी तूफान ने छत्तीसगढ़ में भी खूब तबाही मचायी है। ओडिशा में आए फानी का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखा। शाम में तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। राजधानी रायपुर में आंधी के साथ जोरदार बारिश भी हुई। कहीं पेड़ उखड़ गये, तो कहीं बैनर पोस्टर हवा में उड़ गये। तूफान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आंधी की वजह से कई घरों की खिड़की दरवाजों में लगे शीशे भी चकनाचूर हो गये। रायपुर के शंकरनगर चौक, लोधीपारा चौक, शास्त्री बाजार, गोल बाजार इलाकों में कई दुकानों के समाने तेज आंधी में तितर-बितर हो गया। कई दुकानों के एडवेस्टस, होर्डिंग भी हवा में उड़ गये, हालांकि कहीं से अभी कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं आयी है। मौसम विभाग के मुताबिक करीब 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से छत्तीसगढ़ में भी हवाएं चली। हालांकि इस तरह की आशंकाएं पहले से ही थी कि जोरदार तूफान से खूब तबाही मच सकती है। हालांकि पहले दौर में करीब एक घंटे तक आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। हालांकि रूक-रूककर प्रदेश में बारिश की संभावना जतायी गयी है। वहीं औसम से मध्यम रफ्तार के साथ हवाएं भी चलती रहेगी।