बर्थडे स्पेशल- मंगलवार को अपना 71वां जन्मदिन मना रही है अभिनेत्री जया बच्चन

0
147

जया बच्चन मंगलवार को अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश किया। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर जया की एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और इस फोटो के कैप्शन में लिखा- मां, ये शब्द अपने आप सब कुछ कहता है। हैप्पी बर्थडे मां। लव यू। वहीं श्वेता बच्चन ने भी इंस्टाग्राम पर जया की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया। इस फोटो में जया और श्वेता साथ नजर आ रहीं हैं। श्वेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ओ कैप्टन माय कैप्टन। इसके साथ उन्होंने केक का एक इमोजी लगाया। जया बच्चन अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं। कुछ वक्त पहले जब श्वेता और अभिषेक करण जौहर के चैट शो पर पहुंचे थे, तो करण ने दोनों से जया के गुस्से के बारे में सवाल किया था। अभिषेक से करण ने पूछा कि- जब आप उन वीडियोज को देखते हैं जिनमें जया मीडिया रिपोर्टर्स पर चिल्ला रहीं होती हैं तो आपको कैसा लगता है। इस पर अभिषेक कहते हैं- मुझे ग्लानी होती है। ये सुन करण दूसरा सवाल करते हैं कि अगर आप किसी इवेंट में जया के साथ जा रहे हों तो आपके मन में मां के गुस्से को लेकर डर होता है ? इस पर वो कहते हैं कि मैं मन ही मन प्रार्थना करता हूं कि या तो वहां मीडिया ना हो या मां को गुस्सा ना आए। वहीं श्वेता ने मां का पक्ष लेते हुए कहा- मां क्लॉस्टेरोफोबिक हैं। उन्हें पसंद नहीं है कि कोई उनकी तस्वीरें उनसे बिना पूछे खींचें। साथ ही उन्होंने कहा की उनकी मां को सेल्फी लेना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।