छत्तीसगढ़ी कविताओं की गूंज अब अमेरिका में भी

0
70

रायपुर। छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी कविताओं की गूंज अब अमेरिका में भी सुनाई देगी। अमेरिका में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में 17 शहरों में छत्तीसगढ़ की माटी और प्राकृतिक महिला का सौंदर्य से अमेरिका भी रू-ब-रू होगा। बात हो रही है प्रदेश के कलाकार और हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे की। देश और विदेशों में अपनी कविताओं का डंका बजा चुके डॉ. सुरेन्द्र अब अमेरिका के लोगों को छत्तीसगढ़ी कविताओं का पाठ पढ़ाएंगे। वाशिंगटन डीसी से लेकर न्यूजर्सी तक 12 अप्रैल से 12 मई पूरे एक माह छत्तीसगढ़ का सौंदर्य परिदृश्य कविताओं की फुहार बनकर अमेरिका में बरसेगा। काका हाथरसी सम्मान से भी सम्मानित डॉ. सुरेन्द्र ने बताया कि कविताओं की कड़ी में अब अमेरिका की बारी है। सब तरफ छत्तीसगढ़ी कविताओं की गूंज देकर छत्तीसगढ़ की चमक और साहित्य को पूरी तरह पहुंचाऊंगा। एक माह तक अमेरिका के सभी शहर में आम लोगों के बीच प्रदेश की महक और प्रदेश के विकास की गाथा को कविताओं और हास्य पंक्तियों के माध्यम से लोगों के दिल पर बने दरवाजे को खटखटाऊंगा।