इंजी. शैलेन्द्र शुक्ला ने पॉवर कंपनीज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष का पदभार संभाला

83
828

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष पद पर मंगलवार को इंजी. शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने पदभार ग्रहण कर लिया। पद भार ग्रहण उपरांत उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ को बिजली के बूते साकार करना और राज्य शासन के रीति नीति के अनुरूप विद्युत विकास के मामले में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाये रखना उनकी प्राथमिकता होगी। नई पदस्थापना के पूर्व इंजी. शुक्ला हरियाणा राज्य नवीकरण ऊर्जा एजेंसी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। नवनियुक्त अध्यक्ष इंजी. शुक्ला को विद्युत सेवा भवन में पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशक श्रीमती तृप्ति सिन्हा, के.आर.सी. मूर्ति सहित डॉयरेक्टर जी.सी. मुखर्जी, एच.आर.नरवरे, ओ.सी.कपिला, अजय दुबे, महाप्रबंधक एम.जेड. रहमान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा विभिन्न श्रमिक संघ-संगठनों के प्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विदित हो कि 5 फरवरी 1960 को बिलासपुर में हरिभूषण शुक्ला के परिवार में आपका जन्म हुआ। आपने स्कूली शिक्षा के साथ ही ग्यारहवीं की परीक्षा बिलासपुर से उत्र्तीण करने के उपरांत इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर
से बी.ई. (गोल्ड मेडलिस्ट) की उपाधि प्राप्त की है। आपने अपने बीते 37 वर्ष के सेवाकाल में वल्लभ भवन भोपाल में ओ.एस.डी. के पद सहित जबलपुर, जगदलपुर, रीवा, सतना में विभिन्न पदों पर तथा छत्तसीगढ़ गठनोपरांत मंत्रालय में ओ.एस.डी. के पद पर अपनी सफलतम सेवायें दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here