पुलवामा पर हुए आतंकी हमले के बाद हुयी एक और बड़ी घटना , 5 लोगों के मारे जाने की सूचना

0
92

श्रीनगर- जम्मू-श्रीनगर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के एक महीने बाद एक और बड़ी घटना हुई है। जम्मू.कश्मीर के बनिहाल में एक बार फिर सीआरपीएफ काफिले के पास एक सेंट्रो कार में धमाका हुआ है। यह धमाका एक सेंट्रो कार में हुआ है और इसमें 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है। हालांकिए फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। शुरूआती जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल के निकट सीरिया सीआरपीएफ के काफिले के पीछे चल रही एक सेंट्रो कार में रहस्यमय परिस्थितियों में विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाके के वक्त यह कार सीआरपीएफ वाहन के पास ही चल रही थी और इसने सीआरपीएफ जवानों के काफिले को टक्कर भी मारी थी। इस धमाके में सीआरपीएफ के वाहन को भी नुकसान पहुंचा है, स्थानीय सूत्रों के अनुसार कार में हुआ धमाका जबरदस्त था और इससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है वहीं कार में सवार ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। शुरूआत दावों के अनुसार कार में धमाका उसमें लगे गैस सिलेंडर में हुआ है। घटना के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है।