भाजपा सांसद रामटहल चौधरी ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का किया ऐलान

0
167

भाजपा सांसद रामटहल चौधरी ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी की सेवा की है। क्षेत्र में पार्टी के लिए पांच साल काम किया है। ऐसे में टिकट नहीं देना सही नहीं है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि अगर भाजपा से टिकट नहीं मिलेगा तो निर्दलीय मैदान में उतरूंगा। रांची सीट से अभी तक भाजपा उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि मौजूदा रामटहल चौधरी का टिकट काटा जाना तय माना जा रहा है। टिकट कटने की आशंका को देखते हुए दो दिन पहले उनके समर्थकों ने प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की थी। उन्होंने रामटहल चौधरी को टिकट देने की मांग की। लेकिन रामटहल चौधरी अब खुल कर सामने आ गए हैं। रामटहल चौधरी ने कहा कि रात-दिन मेहनत कर रांची को नंबर एक सीट बनाया है। कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव लडूं। भाजपा टिकट नहीं देगी तो कार्यकर्ता और जनता की मांग को देखते हुए निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरूंगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग अहंकार में डूबे हुए हैं। साजिश के तहत जनस्ांंघ से जुड़े पुराने लोगों को अलग करने में जुटे हैं। टिकट काटने का काम साजिश के तहत चल रहा है।