लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है । देश में चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही नोएडा प्राधिकरण ने शहर में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टरए बैनर होर्डिंग पंफलेट को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए संबंधित थानों की पुलिस भी शामिल रहेगी। 24 घंटे के अंदर शहर के सभी बाहरी और आंतरिक स्थानों पर लगे इन प्रचार सामग्री को हटा दिया जाएगा। पोस्टर बैनर होर्डिंग पंफलेट को हटाने की जिम्मेदारी सभी दस वर्क सर्किलों को दी गई है। इसके लिए वर्क सर्किलों की ओर से पहले ही टीमों की गठन किया जा चुका है। यही नहीं इस कार्य में ट्रैक्टर हाइड्रा छोटी क्रेन लिफ्ट मशीनें के साथ इंजीनियरिंग और उद्यान विभाग के करीब 200 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं। इस सामग्री को हटाने से पहले और हटाने के बाद में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई जा रही है। रविवार को आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही प्राधिकरण ने अपना अभियान शुरू कर दिया। अभियान के तहत सेक्टर-10,11 के अलावा वर्क सर्किल-3 उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने पहले ही दिन दर्जनों की संख्या में बैनर और प्रचार सामग्री को पोल पेड़ों से हटाया। इसके साथ ही सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग्स को हटाया गया। प्राधिकरण महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि आगामी 24 घंटे के अंदर सभी तरह की प्रचार सामग्री से लगे बोर्ड बैनर और होर्डिंग्स को हटा दिया जाएगा। इसके लिए 200 से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रचार सामग्री को हटाने के लिए वर्क सर्किल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बतौर उनके फोन नंबर भी सार्वजनिक कर दिए गए है।
24 घंटे के बाद भी यदि कोई प्रचार सामग्री लगी रहती है या कोई लगाता है उसके खिलाफ वर्क सर्किल अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी जा सकती है। जानकारी मिलते ही तुरंत आचार संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजीव त्यागी ने बताया कि तय समय के बाद यदि कोई पोस्टर बैनर आदि लगे होंगे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 11 अप्रैल को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में गौतमबुधनगर में भी वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मेरठ बागपत गाजियाबाद मुजफ्फरनगर बिजनौर सहारनपुर और कैराना में पहले चरण में वोटिंग होगी।