रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में हुआ जोरदार धमाका,इलाके में दहशत का माहौल।

0
704

ग्रामीणों ने कहा- विस्फोट के दौरान ऊपर से गुजरा था एक हेलीकॉप्टर
पुलिस ने एटीसी से मांगी है हेलीकॉप्टर की जानकारी हो रही है जांच ।
रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में जोरदार धमाका हुआ। धमाके वाले स्थान पर 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया। धमाके की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि उसी दौरान एक हेलीकॉप्टर ऊपर से गुजरा था। पुलिस के मुताबिक मौके से विस्फोटक के अंश मिले हैं। खदानों में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक लग रहा है। मामले की जांच चल रही है।
इलाके में दहशत का माहौल ,ग्रामीणों का कहना है कि बम हेलीकॉप्टर के जरिए गिराया गया है। हालांकि पुलिस ने एटीसी से हेलीकॉप्टर के संबंध में जानकारी मांगी है। मौके पर फॉरेंसिक और बीडीएस की टीम भी पहुंच चुकी है।
शरारती तत्वों का भी हो सकता है हाथ ।
कयास लगाए जा रहे हैं कि शरारती तत्वों का भी हाथ इस विस्फोट में हो सकता है। विस्फोट ग्रामीण इलाके में खुले में किया गया है। विस्फोट से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मौके पर 5 वर्ग फीट का गड्ढा बन गया है।