ग्वालियर: यह फोटो ग्वालियर शहर के नया बाजार स्थित डीएवी स्कूल का है। जहां शुक्रवार से शुरू हुई हाईस्कूल परीक्षा के पहले ही दिन परीक्षार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा देनी पड़ी। परीक्षा शुरू होते ही स्कूल की बिजली गुल हो गई। आनन-फानन में मोमबत्तियां मंगवाई गई। कम रोशनी की वजह से परीक्षाथियों को परेशानी हुई तो उन्होंने आखिर में ज्यादा समय देने की मांग की। लेकिन उन्हें अतिरिक्त समय नहीं दिया गया।
केंद्राध्यक्ष एमएल गौड़ ने बताया कि बिजली गुल होने के बाद भोपाल फोन लगाकर शिकायत दर्ज कराई गई। लगभग आधा घंटे बाद बिजली चालू हो सकी। इसी स्कूल में फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, लिहाजा 30 परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठकर पेपर हल करना पड़ा। बदइंतजामी का आलम रेलवे कॉलोनी स्थित मिडिल स्कूल पर भी रहा, जहां फर्नीचर कम पड़ने के कारण परीक्षार्थियों को जमीन पर बिठाया गया।