गन्ना उत्पादकों को 25 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी- मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

0
443

चंडीगढ़ – पंजाब कैबिनेट की बैठक में आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गन्ना उत्पादकों व शुगर मिलों को बड़ी राहत दी गई। कैबिनेट ने फैसला किया है कि गन्ना उत्पादकों को 25 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 12 हजार रुपये मासिक पेंशन दिए जाने की मांग को भी मंजूरी प्रदान कर दी। इस बाबत सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के पत्रकार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल इस वर्ष गन्ने का मूल्य 310 था। निजी चीनी मिलों को किसानों को 285 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान करना था और 25 रुपये पंजाब सरकार देगी। अमरिंदर सरकार ने इस संबंध घोषणा तो कर दी गई थी लेकिन कैबिनेट ने इस पर अपनी मोहर नहीं लगाई थी। शनिवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक इस पर मोहर लगा दी।