टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की मां ऊषा खन्ना का निधन

0
74

टीवी न्यूज । टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना पति इरफान खान से अलग होने के बाद अपनी दो बेटियों की परवरिश अकेले ही कर रहीं हैं। इस मुश्किल वक्त में उन पर एक और कहर टूट पड़ा है। चाहत की मां ऊषा खन्ना का निधन हो गया है। चाहत ने मीडिया और अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपना दुख शेयर किया। चाहत ने बताया कि उनके भाई की मेहंदी सेरेमनी चल रही थी जब ये हादसा हुआ। मां को अचानक ही उल्टी हुई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और कुछ ही पल में हमने उन्हें खो दिया। कोई कुछ कर ही नहीं पाया। आगे चाहत बताती हैं कि उस वक्त मैं वहां मौजूद नहीं थी। मैं दादा सहेब फाल्के अवॉर्ड में थी और अपना सर्टिफिकेट ले रही थी। इसके कुछ ही घंटों बाद मेरे हाथ में मेरी मां का डेथ सर्टिफिकेट था। चाहत ने अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की। चाहत लिखतीं हैं- ये स्वीकार करना बेहद मुश्किल है कि अब आप हमारे बीच नहीं हो। मैं रोज सुबह उस शक्ती के साथ उठती हूं जो आपने मुझे दी हैं। आप उस भगवान के पास हो जिन पर मैं अब कभी विश्वास नहीं करुंगी। आप हमें देख रहीं हैं और मैं आपसे वादा करती हूं कि जल्द ही मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगी। मैं जो भी करूंगी आपके लिए अपनी बेटियों के लिए करुंगी।