सड़क हादसे में अधिवक्ता की दर्दनाक मौत, संघ ने किया चक्काजाम

0
76

कोरबा। शहर के बुधवारी मार्ग स्थित स्वास्तिक चौक के पास महिला अधिवक्ता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेलर चालक ने स्कूटी सवार अधिवक्ता को ठोकर मारने बाद सड़क पर घसीट दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि महिला अधिवक्ता को सड़क पर घसीटने के बाद उसका शव व स्कूटी पहियों के नीचे दब गया। शव को देखकर लोग सिहर उठे। इसकी खबर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों को होने पर मौके पर पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी चक्काजाम समाप्त करने की समझाईश देने पर मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जिले की सड़कों पर भारी वाहनों की रफ्तार का कहर जारी है। सड़के खून से लाल हो रही है। सड़क हादसे रोकने धरातल पर ठोस पहल नहीं होने से दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। ग्राम तुमान चिकनीपाली में रहने वाली सुनीता साहू पेशे से अधिवक्ता थी। वह मानस नगर में रहकर जिला न्यायालय में प्रेक्टिस कर रही थी। प्रतिदिन की भांति बुधवार को न्यायालय से लंच होने पर स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एटी 7523 में घर जा रही थी। शहर के बुधवारी मार्ग स्थित स्वास्तिक चौक के पास पहुंची थी कि महावीर कोल ट्रांसपोर्ट की टे्रलर क्रमांक सीजी 12 एएक्स के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार महिला अधिवक्ता को अपनी चपेट में ले लिया। टे्रलर के पहियों के बीच स्कूटी फंसने से महिला अधिवक्ता को सड़क पर बुरी तरह से घसीट दिया। मौके पर ही सुनीता साहू की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद जिला अधिवक्ता संघ, सब्जी व्यवसायी संघ व जिला साहू संघ सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। इसकी खबर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों को होने पर मौके पर पहुंचे। एडीएम प्रियंका महोबिया ने चक्काजाम में बैठे लोगों को समझाईश दी लेकिन उनकी बातों को अधिवक्ता संघ ने अनसुना कर दिया और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इससे प्रशासनिक अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई। लगभग 5 घंटे तक मार्ग में चक्काजाम रहा। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद प्रशासन की नींद खुली और भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है। इसे लेकर एसपी मयंक श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार अब सीएसईबी चौक से बुधवारी बाजार (बॉयपास) व गुरूघासीदास चोक से सेंट्रल वर्कशाप मानिकपुर तक सुबह 7 से दोपहर 1 बजे व दोपहर 5 से 9 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। बगैर पंचनामा किए सड़क से शव उठाने पर मचा बवाल सड़क हादसे में स्कूटी सवार अधिवक्ता की दर्दनाक मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आनन-फानन में शव को सड़क से उठाकर जिला अस्पताल ले गई थी। इसे लेकर भी अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताते हुए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई। बिना पंचनामा के सड़क से शव उठाने पर बवाल मच गया। अधिवक्ता संघ शव को लाकर मौके पर पंचनामा करने की मांग पर भी अड़े रहे।