राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ…….माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी

0
261

नवापारा-राजिम। माघी पुन्नी के पावन अवसर पर मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया। छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज तीर्थ नगरी राजिम में इस वर्ष राजिम कुंभ की जगह पारंपरिक मेला के स्वरूप में राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19 फरवरी से 04 मार्च तक होगा। इसके अंतर्गत संत समागम का आयोजन 26 फरवरी से 04 मार्च तक रहेगा। इस दौरान तीन पर्व स्नान 19 फरवरी माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी जानकी जयंती और 04 मार्च महाशिवरात्रि को होगा। आज माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अंचल सहित प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पैरी सोढ़ूर और महानदी में तडके सुबह से डुबकी लगाकर अपने आप को धन्य किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ श्री राजीव लोचन और कुलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर पहुंचकर दर्शनकर अपने परिवार की खुशहाली और सुख समृद्धि की आर्शीवाद मांगा। दोनों मंदिरों के अलावा श्रद्धालु लोमश ऋषि आश्रम, राजिम भक्तिन माता मंदिर, मामा-भांचा मंदिर, राजराजेश्वर, दानदानेश्वर, बाब गरीब नाथ महादेव के दर्शन किए। कई महिलाएं एवं युवतियां तीनों नदी, पैरी, सोढूर और महानदी की धार में डुबकी लगाने के बाद नदी के रेत में शिवलिंग बनाकर उसमें नारियल, बेल पत्ता, धतुरे का फूल, दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना किया और नदी के धार में दीपदान किए। जानकारो के मुताबिक सूर्योदय के पूर्व माघी पुन्नी स्नान का बड़ा महत्व है। दीपदान किए जाने का भी धार्मिक महत्व है, इसलिए नदी की धार में दीप दान कर सीधे राजीव लोचन और भगवान कुलेश्वरनाथ महादेव के दर्शन के लिए लोग पहुंचते रहे। माघी पूर्णिमा के दिन भगवान राजीव लोचन का जन्म दिवस है। इसके उपलक्ष्य में सदियों से राजिम के इस पावन भूमि में मेले भरते आ रहा है। भगवान का जन्मोत्सव मंदिर प्रांगण में बैंड-बाजे के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया है। भगवान के पूजा के बाद नया लाल ध्वज मंदिर के कलश में चढ़ाया गया। माघ पूर्णिमा को लेकर भगवान राजीव लोचन का मंदिर दमकने लगा है। बिजली की झालर और तेज लाइट की रोशनी से जगमगाने लगा है। विधानसभा अध्यक्ष एवं धर्मस्व मंत्री के हाथों होगा राजिम माघी पुन्नी का शुभारंभ राजिम माघी पुन्नी मेला-2019 का शुभारंभ शाम 7 बजे मुख्य मंच स्थल राजिम लोचन मंदिर के पास होगा। शुभारंभ अवसर पर अग्नि पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर ब्रम्हऋषि रामकृष्णानंद जी महाराज अमरकंटक, राजीव लोचन मंदिर के अध्यक्ष महंत रामसुंदरदास महंत साध्वी प्रज्ञा भारती , बालयोगेश्वर रामबालकदास महाराज, संत गोवर्धनशरण महाराज, सच्चिदानंद महाराज, विचार साहेब, पुप्पा बहन के सानिध्य में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्यआतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, संसदीय मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मो. अकबर, पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार, सांसद द्वय रमेश बैस, चंदूलाल साहू, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र साहू, अमितेष शुक्ल, अजय चंद्राकर, डमरूधर पुजारी, डॉ. श्रीमती लक्ष्मी धु्रव मौजूद रहेंगा। कार्यक्रम में गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा, धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा वर्मा, नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सोनकर, फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, मगरलोड जनपद अध्यक्ष निरूपा दाऊ, अभनपुर जनपद अध्यक्ष खेमराज कोसले की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।